आपको बता दे की इस बार करवा चौथ 13 अक्टूबर 2022 को है | इन गलतियों को आप भूलकर भी ना करे इस दिन |

इस दिन आप किसी पर भी गुस्सा ना करे क्यूंकि गुस्सा करना अच्छा नही होता |

आज के दिन अपने मन में किसी बुरे विचार को ना आने दे | पूरी श्रध्दा से व्रत करे |

इस दिन ना किसी की बुराई करे ना ही किसी की बुराई सुने |

यह व्रत काफी कठिन होता है इसलिए आप थोडा सेहत का भी ध्यान रखे |

आप आज के दिन अहंकार बिलकुल भी न करे क्यूंकि इससे व्रत का कोई फायदा नहीं मिलता है

लोभ का ख्याल भी अपने मन में ना आने दे क्यूंकि इससे करवा माता नाराज हो सकती है

स्वच्छता का आज के दिन पूरा ध्यान रखे

पितरों का आशीर्वाद लेना न भूले नही तो काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है